थर्ड वेव के लिए अस्पताल तैयार ,ऑक्सीजन की कमी से नहीं जाएगी जान

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने रिम्स में 4 नई सीटी स्कैन मशीन का उद्धाटन किया .जिसमे सेंट्रल पैथोलॉजी, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट ,कोरोना जांच के लिए कोबास मशीन शामिल है . साथ ही सीएम ने राज्य के 14 अस्पतालों में बनाये गए ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन शुभारंभ किया.

धनबाद : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को एसएनएमएमसीएच धनबाद में बने दो ऑक्सीजन प्लांट  समेत राज्य के 14 अस्पतालों में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांटों का ऑनलाइन उद्घाटन ट्रामा सेंटर ऑडिटोरियम रांची से किया.धनबाद में बने दोनों ऑक्सीजन प्लांटों की कुल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 1600 लीटर प्रति सेकंड  है.

जमशेदपुर : वैश्विक त्रासदी कोरोना महामारी के दूसरे लहर में ऑक्सीजन को लेकर मचे कोहराम के बाद पुरे देश में ऑक्सीजन की कमी दूर करने की कवायद शुरू हो गई है. इसी के तहत देश भर के अस्पतालों में पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन सपोर्टेड प्लांट की शुरूआत की जा रही है. इधर जमशेदपुर में भी पीएम केयर्स फंड से 850 यूनिट ऑक्सीजन प्लांट एमजीएम अस्पताल और घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में लगाए गए हैं इनमें से एमजीएम में 6 सौ एबीएम और घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में ढाई सौ एबीएम यूनिट ऑक्सीजन की शुरुआत बुधवार को की गई है.

लातेहार : जिला को दो PSA प्लांट का मिला सौगात, उपायुक्त और विधायक ने किया संयुक्त रूप से उद्घाटन, कुल 15 सौ लीटर प्रति मीनट ऑक्सीजन का होगा उत्पादन. राज्य स्तरीय उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य व्यवस्था मामले में जिला को दो PSA प्लांट का सौगात प्राप्त हुआ है. जिसका विधिवत् उद्घाटन स्थानीय विधायक और उपायुक्त ने संयुक्त रूप से किया.उद्घाटन के बाद अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने प्लांट का औचिक निरीक्षण किये और कमियों को दूर करने का निर्देश दिया.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *