Saturday, September 27, 2025

Latest News

Related Posts

विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी हंगामेदार रहा सदन, पक्ष विपक्ष में…

पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन भी सदन हंगामेदार रहा। विपक्ष ने चौथे दिन भी सदन में गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर हंगामा किया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर सवाल उठाते हुए एक बार फिर सवाल उठाया और कहा कि चुनाव आयोग ने महज 25 दिन में पौने आठ करोड़ मतदाताओं का सत्यापन कैसे कर लिया है यह एक बड़ा सवाल है।

उन्होंने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के नेताओं के द्वारा अमर्यादित शब्द बोलने पर माफ़ी भी मांगी और कहा कि चुनाव आयोग के पास लोगों की नागरिकता साबित करने का अधिकार नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग सदन में राज्य के विकास पर बात करने के लिए आते हैं। हमसे या हमारे किसी सदस्य से कोई गलती हुई है तो हम क्षमाप्रार्थी हैं। यह इस सरकार का आखिरी सत्र है। हमलोग इस सदन को मिल कर चलायें और राज्य के विकास के लिए काम करें।

यह भी पढ़ें – बिहार के सभी जिलों में हो रही मिट्टी की जांच, मोबाइल प्रयोगशाला वाहन से….

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग गहन मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से कर रहा है। वहीं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी तेजस्वी के बयानों पर पलटवार करते हुए 1992 में लालू यादव के दिए बयान को याद दिलाते हुए कहा कि जब वह सीएम थे तब उन्होंने सदन में कहा था कि घुसपैठियों को बाहर निकालना है। आज जब चुनाव आयोग इस पर काम कर रहा है तो तेजस्वी यादव झूठ बोल कर सदन को और राज्य के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   अब गांव में पहुंची मोबाइल प्रयोगशाला, मिट्टी की सेहत से तय हो रहा फसल का भविष्य

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe