आवास बोर्ड के क्लर्क ने फाइल गायब की, दर्ज की गयी प्राथमिकी

आवास बोर्ड के क्लर्क ने फाइल गायब की, दर्ज की गयी प्राथमिकी

रांची: आवास बोर्ड के कर्मचारी शंकर गोप पर आवंटन शाखा की संचिका से क्रेता-विक्रेता की मूल शपथ पत्र की प्रति गायब करने का आरोप लगाया गया है, शंकर गोप बोर्ड में उच्च वर्गीय लिपिक सह प्रभारी कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

उन पर हरमू स्थित उच्च आय वर्गीय भूखंड संख्या एच 25 की संचिका से क्रेता-विक्रेता द्वारा दाखिल शपथ पत्र गायब करने का आरोप है.

क्रेता द्वारा गलत सूचना देकर उक्त भूखंड की खरीदारी की गयी थी. बोर्ड की जानकारी में आने के बाद उनका आवंटन रद्द कर दिया गया है.

परंतु, बोर्ड कार्यालय के आवंटन शाखा की संचिका से क्रेता-विक्रेता की मूल शपथ पत्र की कॉपी गायब हो गयी. इस मामले में बोर्ड की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

Share with family and friends: