Navada: नवादा में एक युवक उस वक्त भौंचक्का रह गया जब उसके खाते में करीब 10 लाख रुपये क्रेडिट हो गये.
ये रुपये उसकी कमाई के नहीं थे. ना ही उसने किसी से कर्ज मांगा था.
और ना ही किसी ने उसकी सहायता की थी, फिर इतने सारे रुपये युवक के खाते में कैसे गये.
इसको देखकर वह चिंतित हो गया, और पुलिस को इसकी सूचना दी.
युवक अब करीब 10 लाख रुपये वापस देने के लिए लगा रहा पुलिस थाने के चक्कर
पैसे खाता में वापस आना युवक के लिए कोई खुशी की बात नहीं थी.
उसके लिए यह चिंता का करण बन गया और वह तुरंत पुलिस के पास गया और पूरी जानकारी दी.
युवक अब पैसे लौटाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है.
कैसे पता चला कि अकाउंट में आये इतने पैसे
युवक जब सब्जी खरीदने के लिए बाजार गया तो उसने अपने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन पैसे नहीं निकले.
जब बैलेंस चेक किया तो पता चला कि अकाउंट में करीब 10 लाख रुपये हैं.
लिखित शिकायत देकर की जांच की मांग
जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी गांव निवासी सुमंत कुमार पिता बानो यादव ने आनन फानन में नगर
थाना पहुंच कर पुलिस को खाते में लाखों रुपए आने की आपबीती बताई.
युवक ने लिखित शिकायत देकर खाते में आए 9 लाख 93 हजार रूपये की उचित जांच कर जिसके रूपये हैं
उसे वापस करने की पुलिस से गुहार लगाई. बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है ।