लूटपाट या पारिवारिक विवाद, कैसे हुई होमगार्ड जवान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

छपरा : बिहार जहा सुशासन बाबू की सरकार है. जहां क्राइम की बात करना भी अपराध माना जाता है. वहीं पूरे बिहार में आए दिन किसी न किसी की हत्या व लूटपाट की खबरें मिल ही जाती है. सरकार दोषियों को पकड़ने और सजा दिलाने में भी कामयाब होती नहीं दिख रही है, जिससे अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. आम जन की क्या कहें अब तो जिला प्रशासन के कर्मी भी सुरक्षित नहीं है.

छपरा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक होमगार्ड जवान की मौत उसके घर पर हुई है, जो अपने आप में रहस्यमय बना हुआ है. लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो किसी बड़े हथियार से होमगार्ड जवान के सिर पर प्रहार कर हत्या की गई है. जिसके कारण सर पर गहरे जख्म और उसके सिर से निकले खून के छींटे बिस्तर और दीवाल पर भी पड़े हुए थे. वही मुंह से दांत भी टूटे हुए थे, जिससे हत्यारे की मंशा साफ जाहिर होती है.

हालांकि इस घटना में दो बाते सामने आ रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि होमगार्ड जवान के पास सोने से पहले 10000 रुपए थे, जो कि सुबह में उसके पास नहीं थे. वही दूसरा पहलू यह भी सामने आ रहा है कि उस होमगार्ड के जवान का अपने पट्टीदारों से संबंध अच्छे नहीं थे. बीते दिनों बंटवारे को लेकर विवाद भी हुआ था.

बताते चलें कि 54 वर्षीय मृतक सत्यदेव प्रसाद पिता स्वर्गीय रामजी साह, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के सिपाही हैं, जो मकेर प्रखंड में तैनात थे. वहीं उनकी पत्नी सविता देवी अपने दो पुत्रों के साथ छपरा नगर क्षेत्र के दौलतगंज में स्थित गांधी उच्च विद्यालय के पास एक किराए के मकान में रहती है. मृतक के आश्रितों में 2 पुत्र अंकित कुमार 27 व मोहित कुमार 22 है. जबकि पुत्री प्रियंका की शादी 3 साल पहले हो चुकी है. वहीं मृतक के पट्टीदार से हमेशा विवाद होता था, जिससे परिवार में तनाव का माहौल भी बना रहता था.

बेटे ने जताई हत्या की आशंका

मृत होमगार्ड जवान सत्यदेव प्रसाद के बेटे अंकित ने बताया कि पिछले कई सालों से पटीदार लोगों से विवाद चल रहा है. जिसके कारण हमलोग पुराना घर छोड़ कर नजदीक में ही किराये के मकान में रहते हैं. बुधवार को दोपहर में पिताजी ड्यूटी से वापस लौटे थे, गुरुवार को खाना खाने के बाद विश्राम करने पुराने आवास पर गए थे. जहा आज शुक्रवार की सुबह में उनकी मौत की खबर मिली. हमलोग जब कमरे में गए तो वहां पिताजी का शव बेड पर क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था. बेड पर काफी खून गिरा हुआ था और सिर में गहरी चोट के निशान और नाक-कान से खून निकल रहा था, जबकि एक दांत भी टूटा हुआ है. वहीं घर में कहीं गिरने या खून के निशान नहीं मिला, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेरे पिताजी की गिरने से नहीं बल्कि हत्या की गई है.

पुलिस कर रही जांच

भगवान बाजार थाना प्रभारी रमेश कुमार झा ने बताया कि मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है. लूटपाट की भी बात कही जा रही है. हालांकि सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में जांचोपरांत ही कुछ कहा जा सकता है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, साथ ही मामले की प्राथमिक दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू कर दी गई है. सदर अस्पताल परिसर में बने अंतःपरीक्षण केंद्र में चिकित्सक द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

इस घटना के बाद से बिहार गृह रक्षा वाहिनी से जुड़े अधिकारियों ने भी अपनी बात मीडिया के सामने रखी है. उन्होंने कहा कि होमगार्ड संघ पूरी तरह से मृतक होमगार्ड जवान सत्यदेव प्रसाद के परिजनों के साथ है. जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने के साथ जांचोपरांत दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है.

रिपोर्ट : रंजीत कुमार

उत्पाद विभाग के लिपिक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − six =