मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर (एचपीवी) से बचाव के लिए टीकाकरण का आरंभ हो गया है। टीकाकरण का आरंभ मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने फीता काट कर किया। एचपीवी से बचाव के लिए यह टीका 9 से 14 वर्ष आयुवर्ग की बच्चियों को लगाया जायेगा और उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। सर्वाइकल कैंसर के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से बनाई गई वैक्सीन सर्वावैक सिर्फ सर्वाइकल कैंसर ही नहीं बल्कि एचपीवी से रिलेटेड करीब 8 तरह के कैंसर के खिलाफ भी काम करती है।
खास बात है कि यह महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ही जरूरी और फायदेमंद है। यह अलग बात है कि अभी केंद्र सरकार सिर्फ लड़कियों को ही यह वैक्सीन फ्री में दे रही है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 9 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चियों को HPV सर्वाइकल कैंसर से जुड़े एचपीवी का टीका दिया जा रहा है। लगभग 700 बच्चियों को यह टीका दिया जाएगा
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- MLA and DM पहुंचे साम्हो, किया कई योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
HPV HPV
HPV