Hul Diwas : आदिवासी स्मिता खतरे में है-अमर कुमार बाउरी

Hul Diwas 

रांची – आज हूल दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी में स्थित सिदो कान्हू पार्क में सिदो कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर कुमरा बाउरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

आदिवासियों का उद्देश्य आज तक पूरा नहीं हुआ

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से आदिवासी समाज के उत्थान के लिए 50 हजार से अधिक आदिवासी भाईयो ने अपना बलिदान दिया वो उद्देश्य आज तक पूरा नहीं हुआ है। अभी के समय में सिर्फ राजनीति के लिए आदिवासी स्मिता की बात की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Hul Diwas : आज भोगनाडीह जाएंगे सीएम चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन भी होंगे शामिल… 

आगे उन्होंने कहा कि आज आदिवासी स्मिता खतरे में है। संथाल के क्षेत्र में डेमो ग्राफी बदल दिए गए हैं। आगे उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज बेटी, रोटी और माटी का संकट इस सरकार में खरा हो चुका है।

Share with family and friends: