जमशेदपुर : देश कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर चुका है. इसको लेकर भाजपा देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. जमशेदपुर में ज़िला भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का आभार जताने के लिए मानव श्रृंखला बनाया.
इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि मानव श्रृंखला 100 करोड़ के आकार की बनाई गई थी. भाजपा ज़िला अध्यक्ष गुंजन यादव और भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम की अगुआई की. इस मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि भारत ने न सिर्फ सबसे कम समय में 100 करोड़ लोगों को कोरोना का वैक्सीन देने में कामयाबी हासिल की है, बल्कि कई दोशों को भी मदद पहुंचाई है. उन्होने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और जल्द ही देश के कोरोना मुक्त होने की उम्मीद जताई.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
धनबाद : भारत में एक सौ करोड़ लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का डोज पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया. साथ ही कई कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया.
मौके पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से युद्ध स्तर पर देश में स्वदेशी टीकाकरण अभियान चलाया गया, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और जबरदस्त इच्छाशक्ति की वजह से संभव हो पाया. भारतीय जनता पार्टी एवं देश की जनता इसके लिए मुझे धन्यवाद देने का कार्यक्रम चला रही है.
रिपोर्ट : लाला जबी/राजकुमार जायसवाल