कटिहार : फलका थाना क्षेत्र के बबरिया गांव मे एक 40 वर्षीय अधेड़ ने 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. बता दें कि अधेड़ ने मासूम बच्ची को बहला फुसला कर सुनसान नहर के पास ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची की हालत को देखते हुए उसे फलका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया, जहां उसकी हालत सामान्य है. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर धुनाई कर दी और पुलिस को घटना की सूचना दी. फलका पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बच्ची के मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है. इस घटना से ग्रामीण खासा आक्रोशित है.
रिपोर्ट : श्याम
महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल