सीएम आवास के सामने अचानक पहुंच गई सैकड़ों छात्राएं, हाय-हाय के लगाए नारे

सीएम आवास के सामने अचानक पहुंच गई सैकड़ों छात्राएं, हाय-हाय के लगाए नारे

पटना : लोकसभा चुनाव गहमागहमी के बीच सोमवार को अचानक छात्राओं का एक दल सीएम नीतीश के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे। छात्राओं की मांग है कि उन्होंने जिस संस्थान से 11वीं की है वहीं से उन्हें 12वीं करने दिया जाए। छात्राओं का कहना था कि 19 मार्च से 11वीं वर्ग की परीक्षा शुरू होने वाली है और अचानक कहा जा रहा है कि 12वीं में उन्हें किसी स्कूल में जाकर फिर से नामांकन करवाना होगा। छात्राओं का कहना है कि नए नियम के अनुसार अब कॉलेज में 11वीं और 12वीं की पढ़ाई नहीं होगी। अगर ऐसा होता है तो 11वीं के छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

छात्राओं का मांग है कि नए नियम के अनुसार भले ही अब कॉलेज 11वीं का नामांकन नहीं होगा लेकिन जो छात्र पहले से नामांकित हैं और इस वर्ष 12वीं में जा रहे हैं उन्हें उनके मूल संस्थान से 12वीं की पढाई पूरी करने दिया जाये। इन्हीं बातों को लेकर सबसे पहले एएन कॉलेज के पास छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें शांत करवा दिया। फिर बाद में जेडी विमेंस कॉलेज की छात्राएं सीएम आवास पहुंच गई और वहां नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाने लगी।

विदित हो कि बिहार में लागू नए नियम के अनुसार अब कॉलेज में 11 और 12वीं कक्षा की पढाई नहीं होगी। इसको लेकर राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया था कि कॉलेज में पढ़ाई करने वाले 11वीं के छात्रों को 12वीं कक्षा में किसी स्कूल में नामांकन करवाना होगा।

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: