आरा : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के भटौली गांव में रविवार की देर रात पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतका संदेश थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी अनिल मुसहर की 28 वर्षीया पत्नी धनमुनिया देवी है।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट


