सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के बैरगनिया में पूर्व प्रखंड प्रमुख और वर्तमान में महिला पंचायत समिति सदस्य भूषण बिहारी की हत्या पर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। सुनियोजित तरीके से की गई इस हत्याकांड पर से जब पर्दा उठा तो पुलिस वाले भी चौक गए। सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित रंजन ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। एसपी ने बताया कि पूर्व प्रमुख का हत्यारा उसका पति ही निकला। दो लाख रुपया सुपारी देकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कराई थी।
भूषण बिहारी ने 2 लाख रुपया सुपारी देकर एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को किया था हायर
एसपी अमित रंजन ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर पूर्व प्रमुख के पति भाई भूषण बिहारी ने दो लाख रुपया सुपारी देकर एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया था। इतना ही हत्या से दो माह पूर्व उसने अपने पत्नी की एलआईसी कराई थी।एलआईसी की राशि पाने के लिए और अवैध संबंध की वजह से इस हत्याकांड की पटकथा लिखी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कॉन्ट्रैक्ट किलर रॉबिन कुमार उर्फ परवा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े : अंतर्राज्यीय ऑनलाइन गेमिंग साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा, दो ठग गिरफ्तार…
यह भी देखें :
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights