सीएसके की लगातार चौथी हार, हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया

मुंबई : सीएसके की लगातार चौथी हार, हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया- आइपीएल 2022 का

17वें लीग मैच में सीएसके की लगातार चौथी हार हुई है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया.

यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला गया.

इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर

पहले गेंदबाज करने का फैसला किया. चे

न्नई ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए.

हैदराबाद को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 155 रन का टारगेट मिला था.

केन की टीम ने 17.4 ओवर में 2 विकेट पर

155 रन बनाकर इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

रवींद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके टीम की इस सीजन में ये लगातार चौथी हार रही तो वहीं हैदराबाद को इस सीजन में पहली जीत नसीब हुई. लगातार चौथी हार के बाद सीएसके शून्य अंक के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम 2 अंक के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गयी.

अभिषेक शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर आइपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. टीम के कप्तान केन विलियमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि केन 32 रन बनाकर मुकेश चौधरी की गेंद पर मोइन अली को अपना कैच थमा बैठे. अभिषेक शर्मा ने 50 गेंदों पर 3 छक्के व 5 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली और वो ब्रावो की गेंद पर जार्डन के हाथों लपके गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 39 रन और पूरन ने नाबाद 5 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी. चेन्नई की तरफ से ब्रावो और मुकेश को एक-एक सफलता मिली.

चेन्नई की खिलाड़ियों ने किया निराश

चेन्नई की टीम की तरफ से पहला विकेट ओपनर राबिन उथप्पा का गिरा. उथप्पा को 15 रन के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने मार्करम के हाथों कैच आउट करवा दिया. रितुराज गायकवाड़ ने इस मैच में फिर से निराश किया और वो टी नटराजन की गेंद पर 16 रन बनाकर बोल्ड हो गए. अंबाती रायुडू ने सीएसके की पारी को संभालने का प्रयास किया और 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर सुंदर की गेंद पर मार्करम के हाथों कैच आउट हो गए. मोइन अली ने शानदार पारी खेली और 35 गेंदों पर 48 रन बनाकर मार्करम की गेंद पर बोल्ड हो गए.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =