‘बिहार की धरती पर आया हूं, राजनीति का सबसे ज्यादा चेतना का है केंद्र’

'बिहार की धरती पर आया हूं, राजनीति का सबसे ज्यादा चेतना का है केंद्र'

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में बड़े नेताओं का आने का सिलसिला जारी है। अंतिम चरण का चुनाव एक जून को होना है। आज यानी 27 मई को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बिहार की राजधानी पटना आए हैं। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं बिहार की धरती पर आया हूं जहां राजनीति का सबसे ज्यादा चेतना का केंद्र है और आज मैंने पाटलिपुत्र से एनडीए के उम्मीदवार रामकृपाल यादव के लिए हमने वोट मांगा है। अब मैं देख पा रहा हूं कि पूरा बिहार पूरा देश मोदी मय है। मैं यह भी देख पा रहा हूं कि देश को और ऊपर ले जाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में हमलोग रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। हमारी ओर से सभी को शुभकामना।

यह भी पढ़े : लवली आनंद ने कहा- JDU परिवार की सदस्य हूं

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: