कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किया पत्र
रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी आईएएस पूजा सिंघल को सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके लिए राज्य सरकार ने पत्र भी जारी किया है. सरकार ने यह निर्णय ईडी की गिरफ्तारी के बाद निर्णय लिया है. यह पत्र कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी किया गया है. निलंबन अवधि और हिरासत से मुक्त होने के बाद कार्मिक विभाग में पूजा सिंघल को योगदान देना होगा.
बता दें कि ईडी की टीम ने आईएएस पूजा सिंघल के करीबन 20 ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें 19 करोड़ से ज्यादा रुपए की बरामदगी हुई थी. लेकिन सबसे अधिक रुपए की बरामदगी सीए सुमन कुमार सिंह के आवास पर हुई थी. इसके साथ ही ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के पति के द्वारा संचालित किया जा रहा बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल पर भी छापेमारी की थी. पल्स हॉस्पिटल से भी ईडी की टीम ने कई कागजात बरामद की थी. इसके बाद ही इस मामले के सभी संबंधित लोगों से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में पूजा सिंघल को भी बुलाया गया. जिसके बाद दो दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने 5 दिन की रिमांड पर लिया गया.
रिपोर्ट: शाहनवाज
सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि बढ़ी
पूजा सिंघल के सीए का स्वीकारनामा, बरामद कैश का बड़ा हिस्सा पूजा सिंघल का