IAS Pooja Singhal: आईएएस पूजा सिंघल का निलंबन समाप्त, अधिसूचना जारी

IAS Pooja Singhal

रांची. खबर राजधानी रांची से है। भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) का निलंबन खत्म कर दिया गया है। इसको लेकर झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि, मनरेगा घोटाला मामले के मनी लांड्रिंग के आरोप पर उन्हें 2022 में गिरफ्तार कर किया गया था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

IAS Pooja Singhal: मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार

बता दें कि, पूजा सिंघल अपनी गिरफ्तारी के दौरान उद्योग सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक थीं। उन्हें मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया था। इस दौरान उन्हें लंबे समय तक जेल में भी रहना पड़ा।

IAS Pooja Singhal: पूजा सिंघल का निलंबन खत्म

पूजा सिंघल के निलंबन खत्म करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने अनुशंसा की थी। इस बीच आज उनका निलंबन खत्म कर दिया गया है। उन्हें अभी कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। मूल रूप से वह देहरादून की रहने वाली हैं और झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी है।

उन्होंने 1999 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और वह महज 21 वर्ष की उम्र आईएएस बन गई थी। उन्हें एक तेज तर्रार आईएएस के रूप में जाना जाता है।

Share with family and friends: