Saturday, August 30, 2025

Related Posts

शिक्षा विभाग में हुई अवैध नियुक्ति की फाइल गायब करने वले आईएएस गये जेल

साहिबगंज: झारखंड के एक और आईएएस अधिकारी और पलामू के पूर्व बंदोबस्त पदाधिकारी अनिल कुमार को जेल जाना पड़ा है. मंगलवार को अनिल कुमार ने साहिबगंज कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया. साहिबगंज कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद वे पिछले साल नवंबर 2022 से ही फरार चल रहे थे. साहिबगंज कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अनिल कुमार जमानत के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी.

शिक्षा विभाग में हुई अवैध नियुक्ति की फाइल गायब करने वले आईएएस गये जेल

अर्जी खारिज होने के बाद मंगलवार को साहिबगंज कोर्ट में उन्होंने सरेंडर किया. सीजेएम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया. अनिल कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के 37वें बैच (अब झारखंड प्रशासनिक सेवा) के अधिकारी थे. उन्हें पिछले साल भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिली थी.

शिक्षा विभाग में हुई अवैध नियुक्ति

जानकारी के मुताबिक, पूर्व बंदोबस्त पदाधिकारी अनिल कुमार का नाम शिक्षा विभाग में हुई अवैध नियुक्ति की फाइल गायब करने में आया था. साल 2014 में साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी में इससे संबंधित मामला दर्ज हुआ था.

अनिल कुमार साहिबगंज में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. उन्हें  शिक्षा विभाग में नियुक्ति में घोटाले की जांच का जिम्मा मिला था. हालांकि, यह मामला दब गया.

2014 में तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की के समय में फिर से किसी ने इसकी शिकायत की थी. इसके बाद पुरानी फाइल की खोज शुरू हुई, लेकिन वह फाइल अबतक नहीं मिली.

शिक्षा विभाग की उपनिदेशक विभा कुमारी के कई ठिकानों पर ईओयू का छापा

 शिक्षा विभाग

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe