कोंस्टास और विराट कोहली में भिड़ंत की ICC करेगी जांच, फिर तय होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क:  कोंस्टास और विराट कोहली में भिड़ंत की ICC करेगी जांच, फिर तय होगी कार्रवाई। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई भिड़ंत अब सुर्खियों में है।

माना जा रहा है कि इस भिड़ंत पर ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल) भारतीय स्टार क्रिकेटर कोहली पर कार्रवाई कर सकती है। यह कार्रवाई कोहली पर जुर्माने या प्रतिबंध के रूप में भी हो सकती है। लेकिन तत्काल इस पर ICC पदाधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन कहा है कि पूरे मामले की जांच करने के बाद आगे की रणनीति या कार्रवाई तय होगी।

ICC की जांच से पहले ही रिकी पोंटिंग ने कोहली को बताया दोषी

मजेदार बात यह है कि अब ICC तो इस मामले को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए पहले घटना की जांच करेगी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को अभी से लगता है कि गलती विराट कोहली की है।

पॉन्टिंग ने एक टीवी चैनल पर कहा कि – ‘…विराट पूरी पिच पर चल रहे थे, जिससे उनके इरादे का पता चलता है। मुझे पूरा यकीन है कि गलती उन्हीं की है। मुझे उम्मीद है कि अंपायर और रेफरी ने भी जो हुआ उसे देखा होगा। जहां तक कॉन्स्टस की बात है, ऐसा लगता है कि उन्हें देर से पता ही चला कि सामने से कोई आ भी रहा है। पूरी उम्मीद करता हूं कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट इस मामले में दखल देंगे’। 

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरूवार को मैच का दृश्य।
आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरूवार को मैच का दृश्य।

विराट कोहली के लिए 3-4 डिमेरिट पॉइंट के नुकसान होने का है अंदेशा…

ICC के नियमों के मुताबिक क्रिकेट में किसी भी तरह से फिजिकल होना मना है। इस तरह की घटनाओं में खिलाड़ी लेवल 2 के तहत दोषी माना जाता है। जांच में विराट या कॉन्स्टस में से जिस किसी की भी गलती पाई जाती है तो उसे 3 से 4 डिमेरिट पॉइंट का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

हालांकि, पूर्व टेस्ट अंपायर साइमन टफेल के मुताबिक, इस मामले में किसी बड़े एक्शन की गुंजाइश कम है। मतलब दोनों खिलाड़ी सस्पेंड होने से बच सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये घटना पहली बार हुई है।

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरूवार को मैच के दौरान कोहली और कोंस्टास आपस में भिड़ंत के बाद।
आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरूवार को मैच के दौरान कोहली और कोंस्टास आपस में भिड़ंत के बाद।

विराट कोहली के कंधे से मार के बाद उलझे नवोदित कोंस्टास, सुर्खियों में छाया यह विवाद…

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरूवार को शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन पहले 10 ओवर का खेल खत्म होने तक मैदान में भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में अजीबोगरीब भिड़ंत का नजारा देखने को मिला।

मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की टक्कर के अलावा और भी कुछ देखने को मिला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आपस में भिड़ते दिखे। उनके बीच तू-तू मैं-मैं होती दिखी. जिन खिलाड़ियों के बीच ऐसा देखने को मिला वो भारत की ओर से विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर रहे 19 साल के सैम कोन्स्टस रहे।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी का 10वां ओवर खत्म होते ही विराट कोहली सामने से चलकर आए और सैम कोन्स्टस को अपने कंधे से मारते दिखे। फिर एक्शन पर रिएक्शन तो होना ही था और हुआ भी। ऐसे में कोहली के कंधे से मारते ही कोन्स्टस उनके साथ उलझ गए और दोनों के बीच थोड़ी बहस देखने को मिली।

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन के खेल का नजारा।
आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन के खेल का नजारा।

जिस वक्त ये घटना घटी, ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 24 रन बना लिए थे. इसमें से 14 रन सिर्फ बुमराह के एक ओवर में आए थे। वहीं कोन्स्टस पहले ऐसे बल्लेबाज भी बन गए थे। उन्होंने बुमराह के खिलाफ कुछ रिवर्स स्वीप खेलने की दिलेरी भी पहले 10 ओवरों में दिखाई थी।

चर्चा है कि ऑस्ट्रेलिया के नए बल्लेबाज के इन्हीं तेवरों का जवाब कोहली ने अपने एग्रेसन से देने की कोशिश की। बता दें कि विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में अपने एग्रेसन के लिए मशहूर हैं लेकिन, सैम कोन्स्टस ने सोचा भी नहीं होगा कि उनका सामना कोहली के उस एग्रेसन से अपने करियर के पहले ही टेस्ट की पहली पारी के दौरान हो जाएगा।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img