डाक से भेजा जायेगा पहचान पत्र मृत मतदाताओं के नाम हटाये जायेंगे

रांची: जिले के मतदाताओं को डाक विभाग के सहयोग से मतदाता पहचान पत्र घर तक पहुंचाया जायेगा. मतदाताओं को समय पर मतदाता पत्र मिला या नहीं, इसे अधिकारी सुनिश्चित करेंगे पहचान पत्र नहीं मिलने के मामले को गंभीरता से लिया जायेगा.

यह निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को बैठक में दिया. उन्होंने मृत मतदाताओं की सूची बनाकर उसका सत्यापन करने को कहा.

ऐसे लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर मतदाता सूची से नाम हटाने को कहा. मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए 28 व 29 अक्टूबर और चार व पांच नवंबर को प्रत्येक बूथ पर विशेष अभियान चलाने को कहा. इस दौरान सभी बीएलओ को अपने- अपने बूथ में अनिवार्य रूप रहने को कहा गया.

इसके अलावा शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाकर स्कूली छात्र-छात्राओं का अग्रिम फॉर्म-छह (एक जनवरी 24 को 18 वर्ष पूर्ण हो) भरवाने का निर्देश दिया.
30 नवंबर को 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, दो दिसंबर को थर्ड जेंडर व सेक्स वर्कर्स और तीन दिसंबर को दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोड़ने व सुधार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को राजनीतिक दलों की बैठक हुई. इस दौरान जनप्रतिनिधियों को चुनाव संबंधी कई जानकारी दी गयी.

उन्हें बताया गया कि चुनाव से संबंधित सभी कार्य शुरू कर दिये गये हैं. अभियान चलाकर पात्र मतदाताओं और नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं, बीएलओ घर-घर जाकर छूटे मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ रहे हैं.

Share with family and friends: