कांग्रेस ने सरयू को उम्मीदवार बनाया तो समर्थन:झामुमो

कांग्रेस ने सरयू को उम्मीदवार बनाया तो समर्थन:झामुमो

रांची: सीपीआई द्वारा राज्य की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी दिए जाने पर झामुमो ने एतराज नहीं किया। MM पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीपीआई-सीपीएम को चुनाव लड़ना ही चाहिए।

पश्चिम बंगाल व केरल में भी ये कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी ही। वहीं, सरयू राय को धनबाद से गठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर कहा कि यह सीट कांग्रेस के खाते में है।

कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया तो झामुमो समर्थन करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी में कांग्रेस प्रत्याशी रहते हुए भी झामुमो ने उनका इसलिए समर्थन किया था, क्योंकि मोदी की तरह घमंडी रघुवर दास को सत्ताच्युत करना था।

सीट शेयरिंग व प्रत्याशियों की घोषणा के सवाल पर उन्होंने फिर दुहराया कि कांग्रेस जब घोषणा कर लेगी, उसके बाद झामुमो करेगा। सुप्रियो ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि जो भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचार बोलता था, उसका सारा डॉक्युमेंट सामने आ गया है।

नामांकन के दिन भाजपा के गोड्डा सासंद निशिकांत दूबे के भ्रष्टाचार का पुलिंदा झामुमो खोलेगा। उन्होंने कहा कि कल लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देते समय, राष्ट्रपति खड़ी थीं और पीएम बैठे थे, क्या यह राष्ट्रपति का अपमान नहीं था।

उन्होंने कहा कि पीएम को सामने आकर पूरे देश को बताना चाहिए कि ऐसी परिस्थिति क्यों आयी और यह देश के लिए क्या संकेत देता है। उन्होंने आगे कहा कि रामलीला मैदान में कल अहंकार के खिलाफ हुंकार था।

पूरा देश हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के साथ है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कल ही मेरठ में भारत रत्न से नवाजे गए चौधरी चरण सिंह के वंशज को मंच पर उपेक्षित किया गया।

Share with family and friends: