Giridih Crime : गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने कुल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन सहित कई सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। इस बात की जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने पपरवाटांड स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी।
![Giridih Crime : मामले की जानकारी देते एसपी](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/090-min.jpg?resize=696%2C421&ssl=1)
प्रतिबिंब पोर्टल के जरिये मिली सूचना
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बीते 6 फरवरी को प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के गांडेय थाना अन्तर्गत कृष्ण बल्लभ सहाय हॉल्ट के समीप फुलजोरी गॉव एवं जमुआ थाना अन्तर्गत छोटकी खडगडीहा से मिर्जागंज जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित देवाटाड़ गाँव के पास कुछ साइबर अपराधी द्वारा फोन के माध्यम से ठगी किया जा रहा है।
इसी सूचना के आधार पर एसपी द्वारा साइबर डीएसपी आबिद खॉ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
इसके बाद छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों स्थानों से कुल 05 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय फुलजोरी का रहने वाला गुलाम रसुल, नवडीहा ओपी बहराडीह का रहने वाला उपेंद्र कुमार, अजय कुमार मंडल, अमित कुमार राणा, मनीष कुमार शर्मा शामिल है।
Giridih Crime : 20 मोबाइल, 27 सिम कार्ड सहित कई सामान जब्त
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये साइबर ठगी करने के लिए केनरा, पीएनबी, इंडुसलैंड बैंक, कुरियर, हॉस्पिटल सर्विस, ऑनलाइन डॉक्टर अप्वाइंटमेंट फॉर्म फिलअप करने और केवाईसी अपडेट कराने के लिए एपीके फाइल का लिंक भेजाकर अपने विभिन्न फर्जी बैंक/वालेट में ठगी की रकम मंगवाते है।
इसके साथ ही लोन की रकम की इएमआई भरने के लिए श्रीराम फाइनेंस ऑनलाइन पेमेंट एवं एयरटेल पेमेंट बैंक का क्यूआर कोड भेजकर, गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर एवं एयरटेल पैमेंट बैंक का खाता बंद होने के नाम पर लोगों को कॉल कर ठगी करते थे। गिरफ्तार इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 2 पावर बैंक, 2 डाटा केबल बरामद किया है।
![Giridih Crime : आरोपियों के पास से जब्त फोन](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/56-min.jpg?resize=696%2C306&ssl=1)
बता दें कि गिरफ्तार गांडेय फुलजोरी का रहने वाला गुलाम रसुल के पास से पुलिस ने 16 मोबाइल जिसमें 5 आईफोन किया है जबकि बाकी अन्य के पास से एक एक मोबाइल बरामद किया है। वहीं इनमें से गिरफ्तार अजय कुमार मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है जो जेल जा चुका है।
छापेमारी में ये थे शामिल
साइबर डीएसपी आबिद खा के अलावा, पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, आरक्षी सोनू कुमार, अबुल कलाम और अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।
नमन नवनीत की रिपोर्ट–