पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में Budget पेश किया। बजट में बिहार के लिए कई घोषणाएं भी की गई साथ ही किसानों और मध्यम वर्गीय लोगों का खास ध्यान रखा गया है। केंद्रीय बजट की एक तरफ सत्ता पक्ष के द्वारा सराहना की जा रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष ने बिहार को छलने की बात कही है।
बजट को भाजपा ने सराहा
भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आयकर में 12 लाख तक की आय को टैक्स मुक्त कर दी गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को बहुत धन्यवाद। बजट में बिहार के लिए सौगातों की बौछार की गई है। पश्चिमी कोसी नहर परियोजना से मिथिलांचल के लोगों को बाढ़ से मुक्ति मिलेगी साथ ही किसानों को कई फायदे होंगे। मखाना बोर्ड का निर्माण किया जायेगा, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाये जायेंगे।
किसानों को दी गई बड़ी सौगात
वहीं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के हजारों किसान मखाना की खेती करते हैं अब उन्हें मखाना बोर्ड के माध्यम से उनके लिए बहुत बड़ी सौगात दी गई है। किसानों की लंबे समय से मांग थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के समक्ष यह मांग रखी थी। अब किसानों की एक मांग पूरी हो गई है और यह किसानों के लिए बहुत बड़ी बात है।
बिहार के लिए हुई सौगातों की बौछार
केंद्रीय बजट को जदयू ने काफी सराहा है। जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि बजट में बिहार के लिए काफी कुछ दी गई है। आयकर में आमदनी की सीमा बढाई गई, पटना आईआईटी का विस्तार किया जा रहा है, एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है, मखाना बोर्ड दी गई है इसके साथ कई अन्य परियोजनाएं भी बिहार को दी गई। बिहार के लिए आज बहुत ही ख़ुशी की बात है। इसके लिए मैं वित्त मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं। विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि छात्र और युवाओं के लिए कई प्रावधान किये गए हैं।
लोकलुभावन बजट, धरातल पर कोई कुछ नहीं
कांग्रेस ने बजट को बिहार के लिए लॉलीपॉप बताया है। कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार में चुनाव होना है फिर भी बिहार को बहुत कुछ नहीं दिया गया सिर्फ लॉलीपॉप दिखाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में 11वां बजट पेश किया गया लेकिन इसमें बिहार को क्या मिला।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के बाद बिहार को कुछ नहीं मिला है, बिहार के किसी भी स्टेशन से कोई नहीं ट्रेन मिली। पिछले दिनों ही एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि बिहार में मात्र 50% एनएच बना है बाकि के 50 प्रतिशत के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बिहार में उद्योग के लिए भी कुछ नहीं किया गया, पलायन पर रोक लगाने की चर्चा नहीं की गई।
बिहार के साथ खिलवाड़
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को हमेशा ही मोदी सरकार ने ठगा है। विशेष राज्य का दर्जा पता नहीं मिलेगा या नहीं मिलेगा, मना पहले ही कर दिया है। विशेष पैकेज की कोई चर्चा ही नहीं की गई। बजट में बिहार के साथ खिलवाड़ किया गया है। पिछले बजट की बातें ही दुहराई गई है। यह बजट गांव, ग्रामीण और गरीब विरोधी है। बजट में केवल जुमला और हवावाजी है।
जब हम पिछली सरकार में थे तभी हमलोगों ने बिहटा में जमीन अधिग्रहण कर अथॉरिटी को दिया। अब तक उसका काम शुरू नहीं हुआ है। रेल का भाडा महंगा होता जा रहा है, इसमें कोई रियायत नहीं है। पहले के बजट में लोगों को रेलवे से खास उम्मीदें होती थी लेकिन इस बार तो चर्चा भी नहीं की गई। चुनाव का जब समय आएगा तो मीठी बातें होगी लेकिन काम की कोई बात नहीं। पिछले बजट में जो 59 हजार करोड़ का पैकेज दिया गया था उसका तो हिसाब दे दें।
वह राशि तो पिछले दस वर्षों के योजनाओं की रीपैकेजिंग कर के दी गई। यह पूरा बजट में बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। चंद्रबाबू नायडू ने दो लाख करोड़ का बजट ले लिया लेकिन हमारे मुख्यमंत्री अचेतावस्था में हैं। यह बजट केवल खोखला है। बजट में कहीं यह चर्चा नहीं की गई कि कितने कारखाने खुलेंगे रोजगार कितना दिया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Budget में बिहार को क्या होगा फायदा? CM ने 32 पन्नों में रखी थी मांग
Budget Budget Budget Budget Budget Budget Budget Budget Budget Budget Budget Budget
Budget </span