Friday, August 8, 2025

Related Posts

10 लाख नहीं मिला तो अपहरणकर्ताओं ने कर दी छात्र की निर्मम हत्या

बेतिया : खबर बेतिया से है जहां फिरौती के 10 लाख रुपए परिजनों ने नहीं दी तो अपहरणकर्ताओं ने छात्र की निर्मम हत्या कर दी। तीन दिनों से लापता छात्र का रामनगर तौलहा रेलवे ट्रैक के पास शव मिला। 12 अप्रैल से 15 वर्षीय छात्र इम्तियाज अली गायब था। फोन पर अपराधियों ने मांगा 10 लाख रुपए था। नहीं देने पर छात्र की हत्या कर देने की धमकी दी थी।

परिजनों ने शिकारपुर थाना में दर्ज कराया था प्राथमिकी

आपको बता दें कि परिजनों ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस तीन दिनों से मामले में खाक छानती रही। शव मिलने की सूचना पर परिवारजनों में मातम छाया। मामले में नरकटियागंज एसडीपीओ से पूछे जाने पर उन्होने कुछ भी बताने से इंकार किया। मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया गांव की बताई जा रही है।

यह भी देखें :

छात्र इम्तियाज की बेरहमी से चाकू से गोद-गोदकर हत्या की गई है

बेतिया में एक खौफनाक घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव निवासी छात्र इम्तियाज की हत्या हो गई। 12 अप्रैल, 2025 दिन शनिवार को अपहृत हुए छात्र इम्तियाज का रामनगर में शव मिला है। इम्तियाज का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। किडनैपर्स ने इम्तियाज के घरवालों से 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। इसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इम्तियाज की तलास कर ही थी। इसी बीच अब इम्तियाज का शव बगहा पुलिस जिला के रामनगर टौलाहा में मिला है। बताया जा रहा है कि छात्र इम्तियाज की बेरहमी से चाकू से गोद-गोदकर हत्या की गई है।

यह भी पढ़े : बाइक व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की घटनास्थल पर ही मौत…

दीपक कुमार की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe