राहुल अगर बब्बर शेर हैं तो NDA के कार्यकर्ता…, बिहारशरीफ में कार्यकर्ता सम्मेलन में…

नालंदा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को नालंदा के बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार में मंत्री डॉ सुनील कुमार, प्रेम कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद संजय जायसवाल, सांसद कौशलेंद्र कुमार और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार भी शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान एक तरफ NDA नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोरशोर से जुटने का आह्वान किया तो दूसरी तरफ विपक्ष पर भी जम कर हमला किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का चरित्र शुरू से ही यही रहा है। राहुल गांधी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके लिए अपशब्द का प्रयोग किया गया। यह बेहद शर्मनाक है। राहुल गांधी को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए लेकिन उनके अंदर इतना अहंकार है कि वे माफ़ी नहीं मांगेंगे।

यह भी पढ़ें – राहुल गांधी की यात्रा में ‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ का लग रहा था नारा, इधर दर्जन भर लोगों का जेब हो गया खाली…

राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री बनने का पट्टा दिया गया है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं और राहुल गांधी को जल्द से जल्द माफ़ी मांगनी चाहिए। वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि दुनिया में किसी को यह अधिकार नहीं है कि किसी के माता पिता को गाली दें। गाली गलौज की भाषा बंद करनी ही होगी। अगर राहुल गांधी खुद को बब्बर शेर मानते हैं तो NDA का एक एक कार्यकर्ता उनसे बड़ा बब्बर शेर हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   गृह मंत्रालय ने जारी की तीनों आतंकी की जानकारी, की अलर्ट रहने की अपील…

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img