रांची: राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए एक बार फिर निगम प्रशासन ने कवायद शुरू की है। जाम की समस्या से त्रस्त शहर को जाम मुक्त करने के लिए एक बार फिर नए पार्किंग स्थल चिह्नित किए जाएंगे।
इसके लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से सर्वे करेंगे। वैसे स्थान चिह्नित किए जाएंगे जहां वाहनों की पार्किंग बनाई जा सके।
इधर, मुख्य मार्गों को जाम मुक्त करने के लिए व्यवसायिक भवन, होटल-रेस्टोरेंट संचालकों और उनके कर्मचारियों के वाहन पार्किंग में लगाना अनिवार्य होगा। सड़क पर उनके वाहनों की पार्किंग होगी तो जब्त किया जाएगा।
यह निर्णय मंगलवार को निगम के अपर प्रशासक कमलाकांत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। गुप्ता ने कहा कि मुख्य सड़कों पर पार्किंग पुशिंग अभियान चलेगा।
जहां भी अवैध रूप से दो पहिया चार पहिया वाहन खड़े मिलेंगे, उन्हें जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में कुल 30 वाहन पड़ाव हैं और ऑटो-बस के लिए 7 स्थान चिह्नित हैं।
इसके अलावा कहीं भी अवैध तरीके से ऑटो और ई-रिक्शा की पार्किंग होती है तो उसे जब्त करें। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मालूम हो कि पिछले वर्ष डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शहर को जाम मुक्त बनाने और नए पार्किंग स्थल चिह्नित करने का टास्क पदाधिकारियों को दिया था, लेकिन आज तक यह काम नहीं हुआ।