रांची : कांग्रेस पार्टी ने सीएम हेमंत सोरेन से जातीय जनगणना कराने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश किरण महतो ने इस संबंध में सीएम को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने जाति अधारित जनगणना कराने से इनकार कर दिया है। ऐसे में पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और कमजोर वर्ग के लोगों की संख्या का सही पता नहीं पायेगा और उनके उत्थान के लिए सही नीति नहीं बन पायेगी। इसलिए कांग्रेस ने राज्य सरकार से अपने संसाधन से जातीय जनगणना कराने का आग्रह किया है ताकि राज्य में सामाज के पिछड़े वर्गों की वास्तविक संख्या की जानकारी मिल पायेगी और सरकार उनकी सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए सही योजना बना पायेगी।
Sunday, August 10, 2025
Latest News
Related Posts
Loading Live TV...