डायवर्सन पार करने के दौरान हुआ हादसा
चतरा : प्रतापपुर थाना क्षेत्र के उफनती कठौन बांझाबहेर नदी ने एक मासूम की जान ले ली है। हादसा डायवर्सन पार करने के दौरान हुआ। श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के निर्देश पर चार महीने पूर्व ही डायवर्सन बना था। अगर समय से पहले पूल बना होता तो आज मासूम की जान बच जाती।
बता दें कि अपने मां-बाप और छोटे भाई के साथ मासूम सूर्यांश पलामू से प्रतापपुर ननिहाल जा रहा था। उसी दौरान डायवर्सन में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसके कारण नदी में बच्चा बह गया। पूरी रात स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों द्वारा चलाए गए रेस्क्यू अभियान के बाद चार किमी दूर सरदम गांव के समीप से बच्चा का शव मिला। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
बता दें कि दो वर्ष पूर्व बाढ़ की पानी से कठौन नदी पर बना पूल क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से लोग जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते हैं। चार महीने पूर्व श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के निर्देश पर डायवर्सन को बनाया गया था।