नई दिल्ली : देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन नए-नए संक्रमित सामने आ रहे हैं. अबतक देश के 14 राज्यों के लोग कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं. इधर, केन्द्र सरकार देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए गंभीर हो गई है.
केन्द्र सरकार ने राज्यों की सरकार को पत्र लिखा है. अपने पत्र में केन्द्र ने कहा है कि नये वेरिएंट के कारण बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए राज्य चाहे तो नाईट कर्फ्यू लगा सकता है. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलो के बीच केन्द्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखा है. अपने पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों में टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए है. साथ ही नाइट कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं पर रोक लगाने, शादियों और अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या को सीमित करने की बात कही है.
इसके अलावा केन्द्र ने राज्यों के ओमिक्रॉन से बचाव के लिए वॉर रुम बनाने, कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने, मामलों की समीक्षा करने को कहा है. बता दें जम्मू कश्मीर के बीच देश के 14 राज्यों मे ओमिक्रॉन वेरिएंट फैल चुका है. देश में अब तक 220 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में देखने को मिले हैं. दिल्ली में भी हालत खराब है. इसके अलावा गुजरात, तमिलनाडू, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंयगाल समेत अन्य राज्यों में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं.