रोहित शर्मा बनाए गए हैं WTC Final के टीम इंडिया के कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ये कह कर कि भारत को विराट कोहली को WTC Final के लिए कप्तानी के विकल्प के रूप में बनाए रखना चाहिए, सभी को चौंका दिया.
7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी भी सौंपी जा चुकी है. ऐसे में रवि शास्त्री के इस बयान के बाद टीम इंडिया की कप्तानी पर एक नई बहस की शुरुआत हो गई है.
रवि शास्त्री ने कहा कि ‘ अगर इतने मेजर गेम की बात है तो मै कहूंगा हां..’ इससे आगे उन्होंने कहा कि ‘आप चाहते हैं कि रोहित शर्मा फिट हों क्योंकि वो कप्तान हैं, लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों में मै निश्चित तौर पर उस दिशा में देखूंगा.’
बुमराह की जगह कोहली को बनाया जाना चाहिए था कप्तान : शास्त्री
रवि शास्त्री ने ये भी कहा कि पिछले साल बर्मिंघम टेस्ट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली को कप्तान बनाया जाना चाहिए था. मैं रहता तो इस बारे में बोर्ड से बात करता. अब राहुल (द्रविड) ने ये किया या नहीं मुझे नहीं पता. ये सही होता क्योंकि उस सीरीज में भारत को 2-1 की बढ़त विराट की ही कप्तानी में मिली हुई थी.
विराट कोहली कर रहे अपने खेल को एन्जॉय: शास्त्री
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ये भी कहा कि कोहली अभी अपने क्रिकेट को एंजॉय कर रहे हैं. खेल के लिए उनके उत्साह और पैशन को आप महसूस कर सकते हैं.
स्टैंड इन कैप्टेन के तौर पर विराट अभी बेंगलुरु टीम की कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली भारत के सफलतम कप्तान हैं. लेकिन बावजूद इसके ऐसे वक़्त पर जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के मुहाने पर है,
कप्तानी को लेकर इस तरह के बयान से बचना ही बेहतर होता.