28.8 C
Jharkhand
Monday, September 25, 2023

Greivance Redressal

spot_img

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को 19,299 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

पहली बार 1.5 लाख करोड़ का कारोबार

मुंबई. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के कारोबार में पूरे वित्‍तवर्ष के दौरान जबरदस्‍त उछाल दिखा है. तीसरी तिमाही में भी कंपनी ने 15,792 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. यही कारण है कि चौथी तिमाही में कंपनी ने 19 फीसदी ज्‍यादा प्रॉफिट दर्ज किया है. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड का तिमाही रिजल्‍ट उम्‍मीदों से भी ज्‍यादा रहा है. कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही से करीब 3000 करोड़ रुपये का ज्‍यादा शुरू मुनाफा हुआ है.

रिलायंस के कंज्‍यूमर बिजनेस ने इस बार जबरदस्‍त बढ़ोतरी दर्ज की है. देश की सबसे मूल्‍यवान कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है.

आरआईएल ने शुक्रवार को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए. कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसे 19,299 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है.

पूरे वित्‍तवर्ष के दौरान कंपनी का टैक्‍स पूर्व कुल कारोबार पहली बार 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का रहा. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को पिछले वित्‍तवर्ष की चौथी तिमाही में कुल 16,203 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.

इसके अलावा चालू वित्‍तवर्ष की तीसरी तिमाही में भी कंपनी ने 15,792 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था.

31 मार्च, 2023 को कंपनी का शुद्ध कर्ज़ 110,218 करोड़ रुपये ($ 13.4 billion) रहा, जो सालाना EBITDA से काफी कम है. यही कारण है कि चौथी तिमाही में कंपनी ने 19 फीसदी ज्‍यादा प्रॉफिट दर्ज किया है.

रिलायंस


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने कहा की “भारत, दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में उभर रहा है। मुझे खुशी है कि डिजिटल कनेक्टिविटी और संगठित खुदरा क्षेत्रों में रिलायंस देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान दे रहा है,

“जियो लगातार देश के करोड़ों नागरिकों को डिजिटल तौर पर सशक्त बना रहा है।

छह महीने की छोटी-सी अवधि में जियो ट्रू 5G को 2,300 से अधिक शहरों और कस्बों तक पहुँचा दिया गया है। मोबिलिटी और जियो फ़ाइबर के ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है।

साथ ही बेहतर कॉन्टेंट और बढ़ती डिजिटल सेवाओं के चलते जियो के व्यवसाय में प्रभावशाली वृद्धि हुई है, उन्होंने ये भी बताया की “अंतरराष्ट्रीय बाज़ार की अनिश्चितताओं और कमोडिटी के व्यापार में परेशानियों के बावजूद रिलायंस के O2C (ऑइल टू केमिकल्स) व्यापार ने अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेटिंग मुनाफ़ा दर्ज किया है।

रिलायंस के तेल और गैस व्यापार ने भी दमदार बढ़ोतरी दर्ज की है। मुझे ये जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि अब रिलायंस देश के घरेलू गैस उत्पादन में 30% योगदान देने की ओर बढ़ रहा है।”

रिलायंस जियो इन्फ़ोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा की “जियो ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए देश भर में तेज़ी से 5G का रोलआउट किया है।

जियो की 5G सेवाएँ उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं पर खरी उतरी हैं और यह जियो नेटवर्क पर ग्राहकों की गतिविधियों में साफ़ नज़र आता है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा एम अंबानी ने कहा की“रिलायंस रिटेल साल-दर-साल भारी वृद्धि दर्ज कर रहा है।

रिलायंस रिटेल ग्राहकों को किफ़ायती दामों पर अच्छे से अच्छा उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही हम व्यापार और हमारे सहयोगियों को भी आगे बढ़ा रहे हैं।

हमारी नीतियां ग्राहक को केंद्र में रख कर बनाई जाती हैं। प्रौद्योगिकी, सृजनशीलता और नए बिज़नेस सेगमेंट में निवेश कर हम न केवल अपने सिस्टम को मज़बूत कर रहे हैं, हम भारत में खुदरा क्षेत्र का भी कायाकल्प करने में मदद कर रहे हैं।”

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles