CM Yogi अयोध्या में – एकता का परिचय देंगे तो कोई हमें कमजोर नहीं कर सकेगा

डिजीटल डेस्क : एकता का परिचय देंगे तो कोई हमें कमजोर नहीं कर सकेगा, अयोध्या में बोले CM Yogi। यूपी में बुधवार को 9 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव और उस दौरान जारी सियासी औ प्रशासनिक गहमागहमी के बीच CM Yogi आदित्यनाथ अयोध्या में पहुंचे और एक आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

अयोध्या में रामजन्मभूमि मार्ग पर स्थित सुग्रीव किला के नवनिर्मित राजगोपुरम (मुख्य प्रवेश द्वार) का लोकार्पण करने के बाद अपने उद्बोधन में CM Yogi ने कहा कि – ‘हमारी स्मृतियां हमें समाज को सही दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती हैं। जब भी हम एकता का परिचय देंगे, तो दुनिया की कोई ताकत हमें कमजोर नहीं कर सकेगी।

…श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हमारी पीढ़ियों के संघर्ष का परिणाम है। …500 साल का लंबा इंतजार समाप्त हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान करने का सपना पूरा हुआ है। इस सफलता का आधार सनातन धर्मावलंबियों की एकता ही रही’।

CM Yogi ने समझाया – हमें बंटने के इतिहास की गलती रोकनी है..

अयोध्या के सुग्रीव किला में श्रीराजगोपुरम द्वार का अनावरण करने के बाद CM Yogi आदित्यनाथ ने संत सम्मेलन में अयोध्यावासियों को एकजुटता का संदेश दिया।

CM Yogi ने कहा कि – ‘पूरा समाज एक भाव और एक साथ लड़ाई लड़ता है, तब सफलता मिलती है। …देखिए, एक भाव की सरकार केंद्र और राज्य में आई तो जो 500 साल में नहीं हुआ, वह 2 साल में हो गया। 500 साल पहले भी ऐसी ही एकता का परिचय दिया होता तो गुलामी का मुंह न देखना पड़ता।

…चंद मुट्ठी भर लोग, उनके पास बुद्धि, धन और भौतिक बल नहीं था। तब भी वह हम पर हमला करने में सफल हुए। हमें गुलाम बनाने में सफल हुए। अपमान झेलने को हम मजबूर हो गए। धर्म हमें सद्मार्ग पर चलने के लिए कहता है। मगर समाज को सही दिशा में लेकर जाने की हमारी जिम्मेदारी है। इसीलिए मैं कहता हूं कि इतिहास की गलती रोकने के लिए हमें ही प्रयास करना है’।

बुधवार को अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ।
बुधवार को अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi बोले – समय रहते उपचार करते तो सदियों तक गुलामी न रहती…

CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘…समय रहते समाज की बीमारियों का इलाज करना जरूरी है ताकि वे बड़ी समस्याएं न बन जाएं। हमें समाज और राष्ट्र को कमजोर करने वाले तत्वों को अलग-थलग करने के लिए सतत प्रयासरत रहना होगा।

…समय रहते शरीर की बीमारी का इलाज कर लेते हैं, तो वह असाध्य होने से बच जाता है और यदि ऐसा नहीं करते, तो छोटा फोड़ा बड़ा घाव, अल्सर अथवा कैंसर बन सकता है। शरीर की बीमारी की तरह समाज की भी बीमारी के प्रति ऐसी ही जिम्मेदारी का परिचय देना होता है।

…हम पर हमला करने वाले, हमारी बहन बेटियों की इज्जत लूटने वाले, हमारे तीर्थों का अपमान करने वाले और हमें कई सदियों तक गुलाम रखने वाले विधर्मी चंद लोग ही थे, उनके पास संख्या बल, धन बल, बुद्धि बल और समुचित शक्ति भी नहीं थी, किंतु हम संगठित होकर उनका प्रतिकार नहीं कर पा रहे थे।

…यदि समय रहते हम समाज की इस बीमारी का उपचार करते तो हमें सदियों तक गुलाम नहीं रहना पड़ता, अपमानित न होना पड़ता और रामजन्मभूमि की मुक्ति के लिए 500 वर्ष तक प्रतीक्षा न करनी पड़ती’।

बुधवार को अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ।
बुधवार को अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi ने कहा – गलतियों की पुनरावृत्ति रोकना ही धर्म का काम

सुग्रीव किला परिसर में संतों एवं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए CM Yogi ने हिंदुत्व की अस्मिता का पाठ पढ़ाया।

CM Yogi ने कहा कि – ‘समाज को सही दिशा में प्रेरित करना और इतिहास की गलतियों की पुनरावृत्ति रोकना ही धर्म का काम है। ..जिस रामजन्मभूमि की मुक्ति के लिए 500 वर्ष तक प्रतीक्षा करनी पड़ी, उसका समाधान सद्संकल्प एवं संगठित प्रयास के चलते मात्र दो वर्ष में हो गया।

…हमें समाज एवं राष्ट्र को कमजोर करने वाले तत्वों को अलग-थलग करने के लिए सतत प्रयासरत रहना होगा। हमारे धर्माचार्यों ने यही किया है।

…यह अहो भाग्य है, जिस कार्य के लिए पीढ़ियां समर्पित हुई, उसे हम अपने सामने होता हुआ देख रहे हैं। आज की अयोध्या में सिर्फ अध्यात्म का वातावरण है। यह दुनिया सबसे सुंदर नगरी बनने की राह पर है। यह जो भव्य स्वरूप दिख रहा है। अयोध्या वासियों का दायित्व है कि वह अयोध्या का ऐसा ही स्वरूप बनाए रखें।

….याद रखिए, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण पीढ़ियों के संघर्ष का परिणाम है। सुग्रीव किला के पूर्वाचार्य वैकुंठवासी जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने भी इन्हीं मूल्यों के लिए काम किया था’।

बुधवार को अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ।
बुधवार को अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi ने अयोध्या के रामजन्मभूमि एवं हनुमानगढ़ी में किया पूजन-अर्चन

CM Yogi आदित्यनाथ ने इससे पूर्व भव्य रामजन्मभूमि एवं हनुमानगढ़ी पहुंच पूजन-अर्चन किया। गोपुरम लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता श्रीरंगम से आए जगद्गुरु अंडवन वाराह देशकम स्वामी ने की। स्वागत एवं आभार ज्ञापन सुग्रीव किला पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य ने किया।

अतिथियों के स्वागत में किला के अधिकारी अनंत पद्मनाभाचार्य भी तत्पर रहे। संचालन देवरिया से आए जगद्गुरु स्वामी राजनारायणाचार्य ने किया।

इस अवसर पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य, जगद्गुरु परमहंस आचार्य, हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत धर्मदास एवं महंत रामकुमारदास, दिगंबर अखाड़ा के उत्तराधिकारी महंत रामलखनदास, गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड के मुख्यग्रंथी ज्ञानी गुरुजीत सिंह, प्रख्यात हिंदूवादी नेता महंत राजूदास, पूर्व पार्षद पुजारी रमेशदास, रागी चरनजीत सिंह जैसे धर्माचार्यों सहित महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्त एवं रामचंद्र यादव, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, जिला भाजपाध्यक्ष संजीव सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

https://youtube.com/22scope

Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
03:20:00
Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08