पटना: अगर आप पनीर खाने के शौक़ीन हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि राजधानी पटना में एक बड़ा गैंग है जो नकली पनीर का कारोबार करते हैं। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है साथ ही करीब ढाई सौ किलो पनीर बरामद किया है। बताया जा रहा है कि नकली पनीर के कारोबारी बिहार के साथ ही दूसरे राज्यों में भी नकली पनीर सप्लाई करते हैं।
Highlights
मामले में रेल एसपी अमृतेंदु ठाकुर ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान पार्सल के समीप रेल पुलिस ने भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद किया है। पुलिस ने जब पनीर का सैंपल जांच के लिए भेजा तो जांच रिपोर्ट में पनीर नकली और मिलावटी होने की पुष्टि हुई। मामले में पुलिस ने वैशाली निवासी एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर रही है। रेल एसपी ने कहा कि राज्य में नकली और मिलावटी पनीर के कारोबारी के पूरे गैंग की जांच की जा रही है, जल्द ही अन्य लोग भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna: यात्रा पर निकलने से पहले प्रशांत किशोर और पप्पू यादव पर जम कर बरसे तेजस्वी, कहा…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Paneer Paneer Paneer
Paneer