Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

आप नहीं तो दूसरे भी नहीं करेंगे आपके बच्चे की चिंता, मुंगेर में प्रशांत किशोर ने…

मुंगेर: मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे के रामपुर फुटबॉल मैदान में बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कई वर्षों से लालू नीतीश और मोदी की सरकार चल रही है। अब हमें ऐसी सरकार चाहिए जो बच्चों को सही शिक्षा और युवाओं को रोजगार दे सके। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता महज पांच किलो अनाज के लिए मोदी को वोट दे रही है। केवल 5 किलो अनाज का लालच देकर बिहार का विनाश और गुजरात का विकास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जाति की राजनीति कर रहे हैं इसलिए जातिगत जनगणना करवा रहे हैं। बिहार की जनता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए कोई चिंता नहीं है, इसलिए कोई दूसरा उनके बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं करता। जिन्होंने आपके बच्चे को बेरोजगार बनाया है उन्हें वोट मत दीजिए। अगर कोई आपको रुपया देता है तो आप ले लीजिए बदले में वोट का सौदा मत कीजिए। उन्होंने कहा कि चाय बेचने वाला आज देश का प्रधानमंत्री बन गया। गाय भैंस चराने वाला बिहार का राजा बन गया।

उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर बिहार से युवाओं का पलायन और बदहाली दूर होगी। मोदी विकास की बात नहीं कर रहे हैं वे राम मंदिर निर्माण कराने की बात जरूर कर रहे हैं। बिहार के मजदूरों को बाहर जाकर काम करते हुए देखना आप लोगों को अच्छा लगता है। अगर आप अपने बच्चों की चिंता नहीं करेंगे तो कोई दूसरा आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। जिन नेताओं ने आपके बच्चों का बुरा हाल कर दिया क्या आप उसे माफ करेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  पत्नी ने ही करवाई थी पति की हत्या, शूटर ने बताया सच…

मुंगेर से के एम राज की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe