रांची: अगर आपकी भी है गर्ल फ्रेंड और वो जानती है आपके सारे राज तो उसे धोखा देना होगा खतरनाक, ऐसा ही हुआ अमेरिका में गर्ल फ्रेंड को धोखा देना अमेरिका में एक युवक को पड़ गया भारी, Ava Louise नाम की महिला ने अपने धोखेबाज बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिससे उसे अमरिका की सरकार ने सम्मानित तो किया ही इसके अलावा उसे सरकार की ओर से 83 लाख रुपये का इनाम भी मिला है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में 50 हजार करोड़ के कोयले की लूट हुई है-ढुल्लू महतो
Ava Louise ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार जब वह रिश्ते में थी तो उसके बॉयफ्रेंड ने अपने द्वारा की जा रही टैक्स चौरी के बारे में बताया था। और ये उसे याद रह गया था. ऐसे में धोखा खाने के बाद आवा ने इसी के सहारे उससे बदला लेने का फैसला किया. उसने यूएस इंटरनल रेवेन्यू सर्विस में उसकी शिकायत कर दी.
ये भी पढ़ें-गांडेय उपचुनाव में ऐसा क्या है की jmm चाहता है की जल्द चुनाव हो और bjp चाहती है वहां चुनाव न हो
नतीजा ये हुआ कि पुलिस ने छापेमारी कर उसके बॉयफ्रेंड को दबोच लिया. अब उसके टैक्स चोरी मामले की जांच हो रही है और शायद उसे जेल भी हो सकती है.
आवा को सुकून देने के लिए इतना ही काफी नहीं था कि उसे शिकायत करने के लिए सरकार की ओर से $100,000 (83 लाख रुपये) का व्हिसलब्लोअर अवार्ड दिया गया. इतने पैसे पाकर आवा ने वीडियो में बताया कि ये पैसा वो कहां खर्च करने वाली है.