पटना: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज पटना में हैं। पटना के बापू सभागार में राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए। अब राहुल गांधी सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए हैं। राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय में नवनिर्मित दो भवनों का उद्घाटन किया इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।
Highlights
राहुल गांधी के सदाकत आश्रम पहुंचने के बाद उनका स्वागत कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद भी करेंगे और कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान करेंगे। इस दौरान अखिलेश सिंह ने राहुल गांधी से कहा कि अगर आप बिहार में कांग्रेस को बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं तो आपको बार बार बिहार आना पड़ेगा।
अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस बिहार में 1990 के पहले बहुत ही मजबूत स्थिति में थी और उस स्थिति में वापस कांग्रेस को लाने के लिए राहुल गांधी को बार बार बिहार आना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के आगमन को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे और उन्होंने राहुल गांधी के स्वागत के लिए पटना में कई जगह पर पोस्टर भी लगाया था। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी पप्पू यादव के समर्थक पप्पू यादव और राहुल गांधी की तस्वीर लेकर पहुंचे लेकिन बताया जा रहा है कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को मंच पर जगह नहीं दी गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पटना में BJP and RSS पर हमलावर रहे राहुल गांधी, कहा ‘जातिय गणना चाहिए लेकिन बिहार वाला नहीं’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Congress Congress Congress Congress