पटना: अफ्रीकन देश नामिबिया के नामिबिया यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी एवं यूनेस्को चेयर ऑन सेक्योर हाई परफॉर्मेश कम्प्यूटिंग फॉर हाइयर एजुकेशन एण्ड रिसर्च के संयुक्त तत्तवाधान में 5 अगस्त से 7 अगस्त तक हाइब्रीड माध्यम से आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन समारोह में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (IIBM) के एडवाइजर, कम्प्युटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी नागालैंड के प्रतिकुलाधिपति प्रो ए के नायक को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
समारोह मे प्रो नायक ने वर्चुअल मोड में सम्मेलन का मुख्य विषय वस्तु इमरजिंग ट्रेंडस इन नेटवर्क एण्ड कम्प्यूटर कम्युनिकेशन शीर्षक पर अपने संबोधन मे हाइस्पीड कम्प्यूटिंग, नेटवकींग, एवं डाटा कम्युनिकेशन का बढते हुए भूमिका पर अपना विचार रखते हुए आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस, आईओटी, एज कम्प्यूटिंग, सॉफ्टवेयर डिफाइनड नेटवर्क मशीन लर्निंग के उपर इसका प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप में चर्चा की।
यह भी पढ़ें – अंतरविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में इस स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी
इसके साथ-साथ आनेवाला तकनीक क्वांटम नेटवर्किंग, ग्रीन नेटवर्किंग, एवं नेटवर्क स्लाइसिंग इत्यादी विषय पर परिचर्चा किया। समारोह में 26 देश से लगलग एक हजार प्रतिनिधि फिजिकल एवं आनलाइन माध्यम में भाग लिये एवं 300 से जयादा तकनीकी एवं सोधपत्र 40 समान्तरल सेशन में प्रस्तुत किया गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बच्चे की जान बचाने में युवक ने गंवा दी अपनी जान, हुआ था ऐसा कि…