Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

IIM Ahmedabad ने बढ़ाई कट-ऑफ, अब 95 पर्सेंटाइल जरूरी

IIM Ahmedabad ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 के लिए प्रवेश नियमों में बड़ा बदलाव किया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को अब न्यूनतम 95 पर्सेंटाइल स्कोर लाना अनिवार्य होगा। पहले यह कट-ऑफ 80 पर्सेंटाइल थी। इतना ही नहीं, सेक्शनल कट-ऑफ भी 70 से बढ़ाकर 85 पर्सेंटाइल कर दिया गया है। इस फैसले के बाद अब छात्रों को प्रोफाइल और वर्क एक्सपीरियंस से ज्यादा एप्टीट्यूड स्कोर पर ध्यान देना होगा।

IIM Ahmedabad में प्रवेश के लिए एप्लिकेशन रेटिंग स्कोर भी अहम भूमिका निभाता है। इस स्कोर की गणना उम्मीदवार के 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर की जाती है। साथ ही कार्यानुभव को भी इसमें शामिल किया जाता है। संस्थान की ओर से जारी फॉर्मूले के मुताबिक फाइनल एडमिशन प्रोसेस में एप्लिकेशन रेटिंग स्कोर का 15 फीसदी वेटेज रहेगा।

एडमिशन प्रोसेस में CAT का वेटेज 25 से 30 फीसदी, पर्सनल इंटरव्यू का 50 से 55 फीसदी और लिखित योग्यता परीक्षा का 10 फीसदी होगा। शॉर्टलिस्टिंग के समय CAT स्कोर का वेटेज 65 प्रतिशत तय किया गया है। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और राइटिंग एबिलिटी टेस्ट के अंक जोड़े जाएंगे।

CAT 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। परीक्षा 30 नवंबर को होगी और परिणाम जनवरी 2026 में घोषित किए जाएंगे। इस बार कुल 21 आईआईएम शामिल होंगे, जिनमें 5397 सीटों पर दाखिला मिलेगा। अकेले आईआईएम अहमदाबाद में 398 सीटें हैं। परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या लगभग 8.25 लाख रहने का अनुमान है।

IIM Ahmedabad : छात्रों की पहली पसंद –

आईआईएम अहमदाबाद को छात्रों की पहली पसंद माना जाता है। वजह है यहां का बेहतर प्लेसमेंट रिकॉर्ड। पिछले तीन वर्षों में औसत पैकेज लगातार बढ़ा है। 2020-21 में औसत पैकेज ₹27 लाख, 2021-22 में ₹30 लाख और 2022-23 में ₹31 लाख रहा।

सभी कैटेगरी के छात्रों की कट-ऑफ में भी बदलाव किया गया है। सामान्य वर्ग की कट-ऑफ 80 से बढ़ाकर 95 पर्सेंटाइल कर दी गई है। ओबीसी वर्ग के लिए यह 75 से 85, एससी वर्ग के लिए 70 से 80 और एसटी वर्ग के लिए 60 से 75 पर्सेंटाइल कर दी गई है। सेक्शनल कट-ऑफ अब सभी वर्गों के लिए न्यूनतम 85 पर्सेंटाइल होगी।

इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में बुलाया जाएगा। आवेदन के समय छात्रों को इन छह शहरों में से दो का चयन करना होगा।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe