अवैध माइका(Mica) उत्खनन के दौरान 2 महिला की मौत, 1 जख्मी, रेफर

वैध माइका (mica) उत्खनन के दौरान 2 महिला की मौत, 1 जख्मी, रेफर

गिरिडीह: गिरिडीह गावां थाना क्षेत्र के परसौनी में अवैध माइका (Mica) उत्खनन के दौरान दो महिला की मौत हो गई है, जबकि एक नाबालिग किशोरी घायल है।

मृत महिला की पहचान गोविन्दपुर (बिहार) थाना क्षेत्र की फुलवा देवी पति संजय रविदास उम्र लगभग 30 वर्ष, गावां थाना क्षेत्र के बिरने निवासी टुनी देवी पति सुखदेव रविदास के रूप में की गई है।

घटना में परसौनी निवासी गीता देवी पति मनोज रविदास घायल हो गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार को माइका खनन के दौरान यह घटना घटी है।

घटना को दबाने का प्रयास होता रहा। शव को रात्रि में बाइक से लेकर लोग भागना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस गश्ती वाहन को देख लोग इधर उधर भागने लगे।

पुलिस ने बिरने गांव के पास से दोनों महिलाओं के शव को बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि बीते 14 मई को भी चाल धंसने से एक बालक की मौत हो गई थी।

उस मामले में भी खदान संचालक ने मामले का रफा दफा करते हुए शव का ठिकाना लगा दिया था। बाद में पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन शव को बरामद नहीं कर पाया था।

बता दें कि यहां वन भूमि में वन विभाग और पुलिस के नाक के नीचे माइका(Mica) तस्कर अवैध माइका उत्खनन कर रहे हैं।

https://22scope.com

mica mica
Share with family and friends: