Ranchi- इंडियन मेडिकल एसोसियेशन, झारखंड का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में राज्यपाल रमेश बैस से
Highlights
मुलाकात कर राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्य करने में अस्पतालों की समस्यायों से अवगत करवाया है.
ज्ञापन में इस बात का विशेष उल्लेख है कि जिस झारखंड की पावन धरती से प्रधानमंत्री इस योजना का
शुभारंभ किया था, 2021 के बाद कई कारणो से इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है.
इंडियन मेडिकल एसोसियेशन ने सामने रखा अस्पतालों की दुर्दशा
पूर्व में स्वीकृति प्राप्त मरीजों के चिकित्सोपरांत व्यय हुए राशि के विमुक्त नहीं होने से अस्पतालों की
आर्थिक स्थिति खराब हो गई और इस कारण बहुत सारे अस्पताल बंद भी हो गये तथा बहुत से अस्पतालों
पर विभिन्न संस्थानों का भारी ऋण है. राज्यपाल रमेश बैस ने शिष्टमंडल को इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.