पटना: मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के कुछ जिलों में एक बार फिर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राजधानी पटना के साथ ही 25 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर और लखीसराय जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए चेतावनी जारी की है।
बीते 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में बारिश हुई है। इन 24 घंटों में सबसे अधिक वर्षा दरभंगा के हायाघाट में दर्ज की गई। बारिश के बाद राज्य में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि इन दिनों राज्य में भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं। मौसम विभाग की मानें तो मध्य भारत में बने दबाव क्षेत्र के कारण बिहार के साथ ही यूपी, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड और राजस्थान में भी हल्की और भारी बारिश होगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- EOU ने की पूर्व डीजीपी सिंघल पर कार्रवाई की सिफारिश, डीजीपी को पत्र लिख कहा…
IMD
Highlights