झारखंड में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट। कई जिलों में तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना।
रांची: IMD रांची केंद्र ने झारखंड के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। अगले पांच दिनों तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में भारी वर्षा और तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया है।
Key Highlights
चितरपुर (रामगढ़) में सबसे अधिक 38.4 मिमी बारिश दर्ज
गोड्डा में 33.5°C और लातेहार में 20.6°C तापमान रिकॉर्ड
अगले 5 दिनों तक पूरे झारखंड में भारी वर्षा की संभावना
26 और 27 अगस्त को 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं
मानसून ट्रफ और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय, भारी बारिश का मुख्य कारण
रांची मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 38.4 मिमी वर्षा चितरपुर (रामगढ़) में दर्ज की गई। राज्य का अधिकतम तापमान 33.5°C गोड्डा-AWS और न्यूनतम 20.6°C लातेहार-AWS में रिकॉर्ड किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण और मानसून की सक्रियता के कारण झारखंड में लगातार वर्षा का दौर जारी रहेगा।
अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान (25–29 अगस्त 2025)
25 अगस्त: राज्य में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश
26 अगस्त: भारी बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं की संभावना
27 अगस्त: कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
28 अगस्त: पूर्वी व उत्तरी भागों में भारी वर्षा
29 अगस्त: व्यापक वर्षा और तेज हवाएं, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
Highlights