पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा पर निकलने वाले हैं। ऐसे में आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सिंह करेंगे।
इसके साथ ही साथ 28 फरवरी के कार्यक्रम को लेकर भी विवरण तैयार करेंगे। बता दें कि अनुमान रविवार को राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश कार्यालय बंद रहती थी लेकिन आज रविवार होने के बजाय भी कार्यालय खुली हुई है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट