Bokaro : ओ.एन.जी.सी. भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्न कम्पनी है, जिसका मुख्य कार्य पेट्रोलियम पदार्थों का अन्वेषण एवं उत्पादान है. ओ.एन.जी.सी. में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कर्मचारी काफ़ी संख्या में कार्यरत हैं, अत: उनके कल्याण एवं हितों के रक्षा के लिए अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की स्थापना वर्ष 1967 में किया गया था.
तब से यह संस्था अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कर्मचारियों के कल्याण के साथ –साथ सामाजिक कार्यों को भी सुचारु रुप से कर रहा है. वर्तमान में ओ.एन.जी.सी. के 21 कार्य स्थलों पर संस्था की शाखाएं कार्य कर रही है. सभी शाखाओं के कार्यकारिणी का सफ़लतापूर्वक चुनाव संपन्न होने के बाद 6 फ़रवरी 2025 को ओ.एन.जी.सी. के देहरादून स्थित कार्यालय में केन्द्रिय कार्यकारिणी परिषद का गठन किया गया, जिसमें सभी 21 शाखाओं के पदाधिकारी चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए.
Bokaro : डेम्बि राम पागिंग चुने गए कार्यकारी अध्यक्ष
इस चुनाव मे विपिन कुमार भारतीय को, जो ओ.एन.जी.सी. के मेहसाणा – गुजरात स्थित कार्यालय में कार्यरत हैं, प्रजातांत्रिक पद्धति से हुए चुनाव मे केन्द्रिय कार्यकारिणी परिषद के अध्यक्ष चुने गए. साथ ही डेम्बि राम पागिंग ( नाजिरा- आसाम) को कार्यकारी अध्यक्ष, एस. गंगाधरण ( कराईकाल- पांडीचेरी) को महासचिव , दिनेश भाई वसावा ( अंकलेश्वर- गुजरात) को अतिरिक्त्त महासचिव, पराग एस रामटेके ( मुंबई- महाराष्ट्र ) को संयुक्त सचिव, जमशेद (देहरादून- उत्तराखण्ड) को संगठन सचिव और भीखा राम मेघवाल ( जोधपुर- राजस्थान) को लेखापरीक्षक चुने गए.
इस चुनाव में पहली बार महिला नेतृत्व को स्थान दिया गया और मोनिका (देहरादून- उत्तराखण्ड) को संयुक्त सचिव- महिला के पद से नवाजा गया. इस चुनाव में बोकारो – झारखण्ड स्थित कार्यालय को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया और राम बहाल सिंह, जो महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं एवं बोकारो शाखा के चैयरमैन हैं, को कोषाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया, साथ ही बोकारो के ही अवि गाडलिंग दीपक राव को सेंट्रल रिजन का क्षेत्रीय संयुक्त सचिव चुना गया.
बोकारो शाखा का यह महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व ओ.एन.जी.सी. बोकरो में कार्यरत अनुसूचित जाति / जनजाति कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा। साथ ही एससी / एसटी कम्पोनेंट प्लान के तहत एससी / एसटी बहुल क्षेत्रों में कल्याण के पहल को भी नया आयाम मिलेगा। सभी नवनिर्वाचित केन्द्रिय कार्यकारिणी परिषद के सद्स्यों ने बाबासाहेब डा. भीम राव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलकर संस्था के लक्ष्य और उद्देश्यों को पुरा करने का संकल्प लिया. सभी नवनिर्वाचित केन्द्रिय कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट–