मुंगेर : तारापुर विधानसभा के उप चुनाव के लिए सभा को सम्बोधित करने तारापुर के गाजीपुर ईदगाह में पहुँचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईमरान प्रतापगढ़ी. इनके साथ राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और डॉ. शकील अहमद खान भी पहुंचे. सभी ने तारापुर विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा के लिए जनता से वोट की अपील की.
इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज़ में नज़्म लोगो को सुनाया जिसके बाद स्थानीय लोगों में जोश दिखाई दिया. इमरान ने राजद पर निशाना साधा और कहा कि जब जब मुद्दे की बात आई है तो नजर उठाकर देखना तारीख देखना पुराने पन्ने भी पलट कर भी देखना तब तब आपको राजद के लोग नजर नही आए हैं.
उन्होंने राजद सांसद रहे शहाबुद्दीन का मुद्दा भी उठाया और कहा कि आख़री वक़्त में भी राजद नेता उनके साथ खड़े नही दिखे. उस दिन दिल्ली में सारे नेता मौजूद थे लेकिन नही गए और मैने ही अपने हाथों से उनके जनाजे को क़ब्र में उतारा था. लेकिन क़ब्रिस्तान में भी कोई राजद का नेता नही आया. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला.
रिपोर्ट : अतहर खान
अगम कुआं थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर