मधेपुरा : मधेपुरा के श्रीनगर थाना स्थित पोखरिया टोला वार्ड संख्या-1 में एक सनकी पति ने अपने ही पत्नी की गला रेतकर कर दी है। जिससे इलाके में सनसनी मच गई है। दरअसल, घटना आज अहले सुबह की है जहां एक सनकी पति ने अपने हीं पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है। वहीं इस संबंध में हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुन शर्मा नामक एक व्यक्ति अपने पत्नी की दबिया से गला रेत कर हत्या की है।
बहरहाल, आरोपी अर्जुन शर्मा को पुलिस गिरफ्तार कर ली है। तत्काल शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय मृतिका पूजा देवी को गांव के हीं किसी व्यक्ति से पिछले तीन वर्षो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था जो पूजा के पति अर्जुन शर्मा को नागवार गुजर रहा था। इसी आक्रोश में आरोपी अर्जुन शर्मा ने अपने पत्नी की धारदार दविया से गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़े : नाबालिग का अपहरण की डिमांड करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, अपहृत सकुशल बरामद
यह भी देखें :
रमण कुमार की रिपोर्ट