बांगलादेश घुसपैठ मामले में ईडी ने रांची में कई लोगों को भेजा समन, होटल संचालक और ठेकेदार भी शामिल

रांची: बांगलादेशी युवतियों की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची में घुसपैठ मामले में तफ्तीश तेज कर दी है। ईडी ने इस सिलसिले में रांची के होटल संचालक शैलेंद्र कुमार पाकुड़, समाज कल्याण विभाग के ठेकेदार अल्ताफ और कई अन्य लोगों को समन भेजा है।

ज्ञात हो कि 4 जून को रांची में बांगलादेशी युवतियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके जमानतदार महेंद्र सिंह अब्दुल विवासन और उसकी पत्नी को भी एजेंसी ने समन किया है। इसके अलावा, ईडी ने उन युवतियों को भी समन किया है, जो देह व्यापार में संलिप्त होने की संदिग्ध हैं।

ईडी ने बताया कि सभी से सोमवार से लगातार रांची जनल ऑफिस में पूछताछ की जाएगी। एजेंसी की टीम को उम्मीद है कि इन लोगों से मिली जानकारी मामले की गहराई में जाने में मदद करेगी और घुसपैठ के नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकेगा।