बेतिया : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों के तरफ से आज दनादन कैंपेन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से महिला संवाद किया। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भोजपुर जिले में जनसभा की। वहीं अब गयाजी में भव्य रोड शो कर रहे हैं। जबकि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज तीन चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पहली सभा दरभंगा जिले में और दूसरी जनसभा मोतिहारी जबकि तीसरी रैली बेतिया में की।

हमारे युवा प्रत्याशी को आप जरूर जिताएंगे – अमित शाह
अमित शाह ने बिहार के बेतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा प्रत्याशी को आप जरूर जिताएंगे। मगर जब आप तीर छाप का बटन दबाएंगे तो वह विधायक बनाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार में जंगलराज को रोकने के लिए होगा। चंपारण जिले ने जंगलराज को देखा है। नौ-नौ लोगों की हत्या इसी जिले में हुई थी। अपहरण, फिरौती और खून सहित कईं प्रकार की आपराधिक घटनाओं से बिहार की भूमि लहू-लुहान रही। वहीं जंगलराज कपड़े-भेष और चेहरा बदलकर वापस आ रहा है। इसे रोकने का काम आप लोगों को करना है।

शाह ने कहा- पिछले चुनाव में आपने यहां की 9 में से 8 सीट दी थी
शाह ने कहा कि पिछले चुनाव में आपने यहां की नौ में से आठ सीटें दी थी। मगर मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इस बार नौ की नौ सीट एनडीए के खाते में डाल दो। जंगलराज लाने वाले, हमारे चंपारण को मिनी चंबल के नाम से प्रसिद्ध करने वाले लालू और राहुल की पार्टियों का सूपड़ा साफ कर देना है। हमारे तिरहुत क्षेत्र ने दशकों तक नक्सलवाद को झेला है। पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में हमने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त कराया है। 31 मार्च 2026 से पहले पूरे देश से नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा।

लालू यादव, उनकी पार्टी और उनके बेटे, शहाबुद्दीन अमर रहे के नारे लगाते हैं – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव, उनकी पार्टी और उनके बेटे, शहाबुद्दीन अमर रहे के नारे लगाते हैं। मैं लालू यादव से पूछता हूं कि क्या आप फिर से जंगलराज लाने की सोच रहे हो? सपना देखना है, तो देख लो, बिहार की जीविका दीदी फिर से जंगलराज नहीं लाने देंगी। लालू के शासन में बिहार की 20 से ज्यादा चीनी मिलें बंद हो गईं।
हमने रीगा चीनी मिल को चालू किया है और मैं कहकर जाता हूं कि बंद पड़ी सारी चीनी मिलें, हम बिहार के गन्ना किसानों के लिए चालू करने का काम करेंगे और पांच नई चीनी मिल लगाने का काम भी हम करेंगे। लालू प्रसाद यादव ने भी काफी कुछ किया है। चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया, भर्ती घोटाला किया और एबी एक्सपोर्ट का घोटाला किया। ये लाखों-करोड़ों का भ्रष्टाचार करने वाले लालू-राहुल और इनकी पार्टी बिहार का भला कर सकते हैं क्या?
यह भी देखें :
मोदी-नीतीश ने 1.41 करोड़ जीविका दीदी के बैंक खातों में 10 हजार डालने का काम किया है – शाह
उन्होंने कहा कि अभी-अभी नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने 1.41 करोड़ जीविका दीदी के बैंक खातों में 10 हजार रुपए डालने का काम किया है। ये लालू की पार्टी कहती है कि हम जीविका दीदियों से ये 10 हजार रुपए वापस ले लेंगे। मैं आज सारे बिहार की जीविका दीदी से कहकर जाता हूं कि लालू और इनके बेटे को छोड़िए, इनकी तीन पीढ़ी भी आ जाए, वो भी आपसे ये 10 हजार रुपए वापस नहीं ले सकते।
आप एक बार फिर एनडीए सरकार बनाइए, हम बिहार की जीविका दीदी के बैंक खाते में और दो लाख रुपए डालने का काम करेंगे। हमने देश को आतंकवाद एवं नक्सलवाद से मुक्त किया है और नीतीश बाबू ने जंगलराज को समाप्त किया है। आने वाले दिनों में हम बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।


यह भी पढ़े : मोतिहारी में बोले शाह- लालू का वहीं जंगलराज, कपड़े-चेहरे व भेष बदलकर फिर से आने वाला है
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































