भागलपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अररिया के बाद भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विक्रमशिला की इस भूमि ने हर युग में देश और समाज को दिशा दिखाई है। एक बार फिर भागलपुर की धरती से पूरे बिहार को संदेश जा रहा है – फिर एक बार एनडीए सरकार, बिहार में फिर एक बार सुशासन सरकार।

गंगा मैया व आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं, भागलपुर आना मेरे लिए बहुत विशेष हो जाता है – पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में दो ही ऐसी जगह हैं, जहां गंगा उत्तरवाहिनी होती है, एक बनारस और दूसरा भागलपुर। गंगा मैया के आदेश पर मैं बनारस के लोगों की सेवा कर रहा हूं और आज यहां भागलपुर में मैं एनडीए के अपने साथियों के लिए गंगा मैया और आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं। इसलिए भागलपुर आना मेरे लिए बहुत विशेष हो जाता है।

कांग्रेस और RJD ने बिहार के समाज को बांटने का भी काम किया है – PM
पीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के समाज को बांटने का भी काम किया है। राजद ने बिहार को जातीय दंगो में झोंक दिया, तो कांग्रेस ने मजहबी दंगे करवाए। भागलपुर दंगो का दाग कांग्रेस अपने दामन से कभी नहीं छुड़ा पाएगी। जैसे सिखों की हत्या का दाग कांग्रेस के दामन से मिट नहीं सकता, वैसे ही भागलपुर के हत्याकांड का दाग कांग्रेस के दामन से कभी हट नहीं सकता।
विनाश की राजनीति करने वालों को, राजद और कांग्रेस वालों को बिहार का विकास पसंद ही नहीं है। इन्हीं दलों की कुनीतियों के कारण बिहार के नौजवानों को पलायन का अभिशाप सहना पड़ा। लेकिन, एनडीए ने ठाना हुआ है कि बिहार का नौजवान, बिहार में काम करेगा, बिहार का नाम करेगा।
यह भी पढ़े : अररिया की रैली में बोले PM मोदी, ‘बिहार कह रहा है फिर एक बार NDA सरकार’
Highlights




































