बोकारो में चाचा ने किया भतीजे पर जानलेवा हमला, घायल

बोकारो. जिले में सहोदर चाचा ने अपने ही भतीजा पर लोहे के सबल से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में भतीजा साहिल कालिंदी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए बोकारो के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बोकारो में चाचा ने किया भतीजे पर जानलेवा हमला

यह घटना हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 बी स्थित सुपर मोहल्ला की बताई जा रही है। हालांकि घटना में अब तक प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है, लेकिन इलाज के लिए हरला पुलिस ने ही उसे सदर अस्पताल मौखिक रूप से भेजा है।

बताया जा रहा है कि साहिल कालिंदी के दरवाजे के समीप पेयजलापूर्ति का नल कनेक्शन पहले से है, जिसे उसके चाचा अंगद कालिंदी ने हटाने के लिए बोला, जब युवक हटाने से इंकार कर दिया तो दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई, इस बीच अक्रोशित चाचा ने लोहे के सरिया से बने सबल से उस पर हमला कर दिया।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img