बाढ़ : बाढ़ थाना क्षेत्र के चोंदी में मस्जिद के पास एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े लगभग 1:30 बजे एक ई-रिक्शा की चोरी कर ली गई। चोरों ने न केवल ई-रिक्शा को चुराया बल्कि उसे जमुनीचक ले जाकर इसके पार्ट्स-पुर्जे खोलकर तहस-नहस कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुए ई-रिक्शा को बरामद कर लिया, लेकिन तब तक यह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था।
मालिक सद्दाम प्रतिदिन की तरह अपने घर के पास ई-रिक्शा खड़ा करते थे
ई-रिक्शा के मालिक सद्दाम ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपने घर के पास ई-रिक्शा खड़ा करते थे। घटना के दिन उनकी बेटी जब पढ़ाई करके घर लौटी, तब तक ई-रिक्शा अपने स्थान पर मौजूद था। लेकिन थोड़ी ही देर बाद, दोपहर लगभग 1:30 बजे, अचानक ई-रिक्शा गायब हो गया। सद्दाम ने बताया कि उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन उसमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली कि ई-रिक्शा कहां गया या चोर कौन था।
स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की
स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। एक लड़के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने जमुनीचक में छापेमारी की, जहां चोरी हुआ ई-रिक्शा बरामद किया गया। तबतक चोरों ने ई-रिक्शा को पूरी तरह छिन्न-भिन्न कर दिया था। इसके महत्वपूर्ण हिस्से, जिसमें बैटरी भी शामिल थी, चोरी कर ली गई थी। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मात्र एक घंटे के भीतर ई-रिक्शा को इस कदर तोड़-फोड़ दिया गया कि वह उपयोग के लायक नहीं बचा। हालांकि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चोर को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : गंगा घाट पर सुबह स्नान करने पहुंची महिला, तेज धार में बहने लगी, स्थानीय लोगों ने बचाया…
विकाश कुमार की रिपोर्ट
Highlights